How to reach Kachhua Talab (Tortoise pond) , Bilgram
Buddhadarshan News, Bilgram
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के विकास खंड बिलग्राम के ककराखेड़ा गांव स्थित कछुआ तालाब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। तालाब में लगभग 50 हजार कछुआ हैं। यहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं और कछुओं को दाना खिलाते हैं।
कैसे पहुंचे कछुआ तालाब:
हरदोई निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिवेंद्र सिंह पटेल कहते हैं कि लखनऊ से लगभग 118 किमी की दूरी पर ऐतिहासिक बिलग्राम कस्बा स्थित है। यहां से 4 किमी की दूरी पर ककराखेड़ा स्थित कछुआ तालाब स्थित है। बिलग्राम के लिए लखनऊ से सीधी बस सर्विस है। इसके अलावा दिल्ली की ओर से लखनऊ एक्सप्रेस वे से आने वाले पर्यटकों को कन्नौज के पास उतरकर बिलग्राम आना होगा। कन्नौज से बिलग्राम की दूरी 34 किमी है।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे कछुआ तालाब:
फ्लाइट से आपको पहले लखनऊ स्थित चौ.चरण सिंह इंटरनेशन एयरपोर्ट आना होगा। यहां से टैक्सी अथवा बस के जरिए बिलग्राम आना होगा।
ट्रेन से कैसे पहुंचे कछुआ तालाब:
देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन के जरिए लखनऊ आ सकते हैं। यहां से बस अथवा टैक्सी के जरिए बिलग्राम पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर टैक्सी के जरिए बिलग्राम जा सकते हैं।
बस से कैसे पहुंचे कछुआ तालाब:
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं शहरों से बस सर्विस के जरिए हरदोई और बिलग्राम वेल कनेक्ट है। बिलग्राम से आप ऑटो अथवा टैक्सी के जरिए कछुआ तालाब पहुंच सकते हैं।
टैक्सी से कैसे पहुंचे कछुआ तालाब:
लखनऊ सहित विभिन्न शहरों में टैक्सी सर्विस उपलब्ध है।