वनवास जाते समय भगवान राम God Ram ने यहीं पर वनवासी रूप धारण किया
How to reach Shringverpur Dham, by bus, train, flight or taxi
Buddhadarshan News, 27 Sept
श्रीराम चरित मानस में श्रृंगवेरपुर धाम Shringverpur Dham का बहुत ही सुंदर वर्णन है। भगवान श्रीराम God Ram ने वनवास जाते समय यहां पर रात बिताई और राजसी ठाट-बाट का त्याग कर वनवासी रूप धारण किया। यह स्थान प्रयागराज Prayagraj से लखनऊ मार्ग पर लगभग 40 किमी दूर गंगा नदी के किनारे स्थित है। आप यहां बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट से आसानी से पहुंच सकते हैं।

फ्लाइट से कैसे पहुंचे श्रृंगवेरपुर धाम:
फ्लाइट से आप प्रयागराज स्थित बामरौली एयरपोर्ट आ सकते हैं। यहां से आप टैक्सी के जरिए आसानी से श्रृंगवेरपुर धाम Shringverpur Dham पहुंच सकते हैं। इसके अलावा वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी यहां आ सकते हैं। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आवागमन ज्यादा रहता है। अत: आप कभी भी वाराणसी Varanasi पहुंच सकते हैं। यहां से 90 किमी दूर श्रृंगवेरपुर धाम स्थित है। आप बस, ट्रेन अथवा टैक्सी के जरिए यहां पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से कैसे पहुंचे श्रृंगवेरपुर धाम:
देश की अधिकांश ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होते हुए गुजरती हैं।
स्टेशन पहुंचकर आप टैक्सी के जरिए श्रृंगवेरपुर धाम आसानी से पहुंच सकते हैं।
Pls read: www.buddhadarshan.com कैसे पहुंचे दिल्ली, एम्स, How to reach AIIMS, Delhi

बस से कैसे पहुंचे श्रृंगवेरपुर धाम:
उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की बसें भी प्रयागराज आती हैं। प्रयागराज पहुंचकर आप टैक्सी अथवा दूसरी बस से श्रृंगवेरपुर धाम आ सकते हैं।

टैक्सी से कैसे पहुंचे श्रृंगवेरपुर धाम:
वाराणसी, प्रयागराज अथवा उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से श्रृंगवेरपुर धाम के लिए आसानी से टैक्सी मिल जाएगी। जो कुछ ही समय में श्रृंगवेरपुर पहुंचा देगी।
Pls read www.buddhadarshan.com कैसे पहुंचे उमिया माता मंदिर How to reach Umiya Mata mandir