नेपाल की सीमा पर नौतनवा कस्बा में स्थित है मां बनैलिया का प्रसिद्ध मंदिर Maa Banailiya Devi temple
Buddhadarshan News, Nautanwa
पूर्वी उत्तर प्रदेश के नेपाल Nepal सीमा पर स्थित महाराजगंज जनपद के नौतनवा में वन देवी (मां बनैलिया देवी) का विख्यात मंदिर स्थित है। वन देवी का दर्शन करने देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु यहां आते हैं। यहां पर मां बनैलिया देवी के नौ स्वरूपों को स्थापित किया गया है। यहां से दर्शन के बाद श्रद्धालु नेपाल स्थित भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी Lumbini, Birth place of god Buddha की ओर प्रस्थान करते हैं।
कैसे पहुंचे मां बनैलिया देवी मंदिर:
महाराजगंज के नौतनवा निवासी युवा कारोबारी अनुज पटेल कहते हैं कि मां बनैलिया देवी का दर्शन करने के लिए ट्रेन, बस, फ्लाइट या टैक्सी के जरिए आसानी से नौतनवा आ सकते हैं। नौतनवा से आप ऑटो अथवा रिक्शा के जरिए मंदिर पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे मां बनैलिया देवी मंदिर:
फ्लाइट से आने वाले श्रद्धालुओं को गोरखपुर तक फ्लाइट से आना होगा। यहां से ट्रेन अथवा बस या टैक्सी के जरिए नौतनवा पहुंच सकते हैं।
Pls read it: How to reach Gorakhnath Temple, by bus, train or flight
ट्रेन से कैसे पहुंचे मां बनैलिया देवी मंदिर:
देश के हर हिस्से से गोरखपुर रेलवे स्टेशन जुड़ा है। इसके अलावा एक एक्सप्रेस ट्रेन व पैसेंजर ट्रेन नौतनवा तक आती हैं। आप ट्रेन से आसानी से नौतनवा तक पहुंच सकते हैं।
बस से कैसे पहुंचे मां बनैलिया देवी मंदिर:
आपको उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से बस द्वारा गोरखपुर आना होगा। यहां से बस अथवा टैक्सी के जरिए नौतनवा तक पहुंच सकते हैं।
टैक्सी से कैसे पहुंचे मां बनैलिया देवी मंदिर:
उत्तर प्रदेश अथवा बिहार के किसी भी शहर से आप टैक्सी के जरिए नौतनवा पहुंच सकते हैं।
Pls read it: How to reach Lumbini, by bus, train, taxi or flight