How to reach Kapilvastu, Piprahwa Stup Vihar by train, bus, flight or taxi
Buddhadarshan News, Siddharthanagar
भगवान बुद्ध Lord Buddha की पवित्र धरती कपिलवस्तु Kapilvastu दुनिया भर में प्रसिद्ध है। दुनियाभर से श्रद्धालु यहां आते हैं। वर्तमान में यह स्थान पिपरहवा Piprahwa के नाम से जाना जाता है। कपिलवस्तु Kapilvastu भगवान बुद्ध के पिता शुद्धोधन Shuddhodhan के राज्य की राजधानी थी। शुद्धोधन शाक्य वंश के राजा थे।
कपिलवस्तु Kapilvastu स्थित स्तूप विहार नेपाल की सीमा पर भारत के उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर Siddharthanagar जनपद में स्थित है। गोरखपुर महानगर से कपिलवस्तु की दूरी 116 किमी है और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 270 किमी है।
सिद्धार्थनगर के सामाजिक व्यक्ति एवं युवा नेता हेमंत चौधरी कहते हैं कि कपिलवस्तु दुनियाभर में प्रसिद्ध है। भगवान बुद्ध ने पिपरहवा स्थित स्तूप विहार में तपस्या की थी। दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी पर्यटक आसानी से यहां आ सकता है। आप यहां बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से कैसे पहुंचे कपिलवस्तु स्थित स्तूप विहार:
देश के किसी भी हिस्से से आप ट्रेन के जरिए गोरखपुर अथवा लखनऊ आ सकते हैं। यहां से आप ट्रेन के जरिए सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। यहां से आप ऑटो या टैक्सी के जरिए पिपरहवा स्थित स्तूप विहार जा सकते हैं।
Pls read: How to reach Lumbini, birth place of Lord Buddha
बस से कैसे पहुंचे कपिलवस्तु स्थित स्तूप विहार:
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक कोने से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें सिद्धार्थनगर जनपद स्थित नौगढ़ बस स्टेशन आती हैं। यहां से आप ऑटो अथवा टैक्सी के जरिए पिपरहवा स्थित स्तूप विहार जा सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे कपिलवस्तु स्थित स्तूप विहार:
देश के प्रमुख एयरपोर्ट से गोरखपुर स्थित एयरपोर्ट जुड़ा है। आप यहां से बस अथवा टैक्सी के जरिए पिपरहवा पहुंच सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी देश के प्रमुख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं विदेशी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा है। यहां से आप बस, ट्रेन अथवा टैक्सी के जरिए आसानी से पिपरहवा पहुंच सकते हैं।
ठहरने की सुविधा:
सिद्धार्थनगर में ठहरने के लिए कई सस्ते एवं किफायती होटल की सुविधा उपलब्ध है। आप सिद्धार्थनगर घूमकर शाम तक जिला मुख्यालय पहुंच सकते हैं।