How to reach Bodhgaya from Sarnath
बस, ट्रेन, टैक्सी से बोधगया पहुंच सकते हैं
Buddhadarshan News, Sarnath
वाराणसी से बोधगया की दूरी लगभग 211 किमी है।
सारनाथ से आप फ्लाइट, बस, ट्रेन अथवा टैक्सी के जरिए आसानी से बोधगया जा सकते हैं।
Lumbini, Birth place of Buddha
यदि आप 50 km की स्पीड से भी चलते हैं तो महज 4:30 घंटे में बोधगया पहुंच सकते हैं।
हालांकि राजधानी एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन से महज 2 घंटे में गया पहुंच सकते हैं।
गया से बोधगया की दूरी 13 km है। जबकि फ्लाइट से कुछ मिनटों में आप वाराणसी से बोधगया पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट के लिए आपको वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आना होगा।
यहां से आपको गया एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट मिलेगी।
सारनाथ से बोधगया जाने के लिए आपको मुगलसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी।
फिलहाल इस स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
अथवा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी।
नई दिल्ली से पूरब की ओर कोलकत्ता, भुवनेश्वर, रांची जाने वाली अधिकांश ट्रेन मुगलसराय रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं।
Sarnath, Buddha’s first preaching place.
सारनाथ से मुगलसराय की दूरी लगभग 17 km है।
जबकि सारनाथ से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की दूरी महज 10 km है।
अत: बोधगया जाने के लिए आपको वाराणसी कैंट स्टेशन की बजाय मुगलसराय रेलवे जंक्शन ज्यादा बेहतर है।
बोधगया से 13 km दूर गया रेलवे स्टेशन है।
नई दिल्ली से हाबड़ा जाने वाली अधिकांश सुपरफास्ट ट्रेन गया रेलवे स्टेशन होते हुए गुजरती हैं।
गया रेलवे स्टेशन जाने के लिए अधिकांश सुपरफास्ट ट्रेन मुगलसराय से मिलेंगी।
बस से कैसे पहुंचे बोधगया:
वाराणसी से कई अच्छी बसें बोधगया के लिए प्रतिदिन जाती हैं।
एयरकंडिशनयुक्त बसें एवं वोल्वो बसें भी वाराणसी से बोधगया के बीच रोजाना चलती हैं।
पत्रकार डॉ.राजेश वर्मा कहते हैं कि वाराणसी से ट्रैवेल्स एजेंसी की अच्छी बसें रोजाना बोधगया के लिए जाती हैं।
देश के किसी भी हिस्से अथवा विदेश जाने के लिए वाराणसी से ही बस, ट्रेन और फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है।
इसलिए बोधगया जाने के लिए वाराणसी से ट्रेन, फ्लाइट अथवा बसें आसानी से मिल जाएंगी।
सारनाथ से किसी भी ट्रेवेल एजेंसी के जरिए आप टैक्सी हायर कर सकते हैं।
यदि टैक्सी की स्पीड 70 km/h है तो आप महज 3 घंटे में बोधगया पहुंच जाएंगे।