How to reach Agra, TajMahal
नई दिल्ली से आगरा की दूरी 195 km है
नई दिल्ली से दक्षिण भारत जाने वाली अधिकांश ट्रेन आगरा होकर जाती हैं
Buddhadarshan News, News Delhi
How to reach Agra, TajMahal
दुनिया के आठ अजूबों में आगरा स्थित ताजमहल शामिल है। ताजमहल विश्व में प्रसिद्ध है।
मुगल बादशाह शाहजहां ने अपने प्रिय बेगम मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण कराया था।
ताजमहल को देखने रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं।
सफेद संगमरमर से बने ताजमहल की खूबसूरती चांदनी रात में और भी बढ़ जाती है।
दिल्ली से आगरा की दूरी 195 km है। आप दिल्ली से ट्रेन, बस, टैक्सी के जरिए आसानी से आगरा जा सकते हैं।
फ्लाइट से आने पर आपको दिल्ली में ट्रेन अथवा बस या टैक्सी सर्विस लेनी होगी।
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत के सभी डॉमेस्टिक एयरपोर्ट से जुड़ा है। इसके अलावा यह एयरपोर्ट देश-विदेश स्थित सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जुड़ा है।
कैसे जाएं बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी, बस, ट्रेन, टैक्सी या फ्लाइट
यहां से उतरकर आपको ट्रेन अथवा बस या टैक्सी के जरिए आगरा आना पड़ेगा। यदि ट्रेन पकड़ी है तो आपको पहले मेट्रो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आना होगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट के बीच सीधी मेट्रो सर्विस है। इसके अलावा दिल्ली स्थित निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भी आगरा के लिए ट्रेन मिलती हैं।
देश के सभी प्रमुख महानगर रेलवे लाइन के जरिए आगरा से जुड़े हैं। दिल्ली से मुंबई अथवा दक्षिण भारत जाने वाली अधिकांश ट्रेन आगरा होकर जाती हैं। नई दिल्ली के अलावा निजामुद्दीन से भी आगरा होते हुए दक्षिण भारत की ओर ट्रेन जाती हैं।
कैसे पहुंचे बाबा विश्वनाथ की वाराणसी
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन (गतिमान एक्सप्रेस 12049/12050 ) सबसे पहले नई दिल्ली-आगरा के बीच चली। नई दिल्ली- भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 12002 भी इसी रूट पर चलती है।
नई दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से आगरा के लिए बस सेवा है। दिल्ली में तीन इंटरनेशनल बस अड्डा हैं। 1. महाराणा प्रताप इंटरनेशनल बस अड्डा, कश्मीरी गेट, 2. सराय काले खां बस अड्डा, 3.आनंद विहार इंटरनेशनल बस अड्डा। यहां से टूरिस्ट बसें हर घंटे आगरा के लिए मिलती हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास उच्च क्वालिटी के होटल की सुविधा है। महिपालपुर, नई दिल्ली के पहाड़गंज और करोलबाग में काफी संख्या में सस्ते होटल हैं। यहां कई टूरिस्ट सेंटर हैं, जहां से बस अथवा टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी।
दिल्ली स्थित रेलवे स्टेशन अथवा एयरपोर्ट से आगरा के लिए टैक्सी सर्विस उपलब्ध है।