Buddhadarshan News, New Delhi
स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। स्वच्छता के लिए हमें शौचालय का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि संक्रामक बीमारियों से हमें राहत मिले। लोक जीवन फांउडेशन की ओर से बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील के गांव ‘घीसा का पुरवा’ में आयोजित ‘चलो गांव की ओर’ नामक संगोष्ठी में बाराबंकी के जिला पंचायत राज अधिकारी आशुतोष कुमार ने यह जानकारी दी। आशुतोष कुमार ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे घर में शौचालय का निर्माण जरूर करवाएं।
संगोष्ठी में शहरों की ओर पलायन पर चिंता व्यक्त की गई। गांव में ही कुटीर उद्योग के जरिए ग्रामीण रोजगार, कृषि विकास, महिला सशक्तिकरण, आयुर्वेद, पशुपालन के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर फांउडेशन के अध्यक्ष डॉ.राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार, प्रज्ञा सिंह, पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ.ओपी सिंह, केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के सदस्य डॉ.अनिरूद्ध वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश वर्मा, विनोद वर्मा, अंकित वर्मा, प्रेमचंद वर्मा, नन्कू वर्मा, शालिनी इत्यादि उपस्थित थे। title: http://www.buddhadarshan.com/health-awsrness-…eevan-foundation/ keywords: barabanki, gheesa ka purva, chalo gaow ki or, lok jeevan foundation, dr rajesh verma, health awarness, toilet