Buddhadarshan News, New Delhi
दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना को दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा से 1100 बुजुर्गों को एक साल में यात्रा कराई जाएगी। अर्थात पूरी दिल्ली से 77 हजार बुजुर्ग करेंगे तीर्थ यात्रा। यह योजना जनवरी के अंत में शुरू हो जाएगी।
पांच रूट निर्धारित-
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार यात्रा के लिए पांच रूट निर्धारित किए गए हैं
1.मथुरा- वृंदावन – राधा जी का जन्मस्थल बरसाना और गोवर्धन पर्वत
2.दूसरा रूट- हरिद्वार, ऋषिकेश-नीलकंण्ठ
3.तीसरा रूट- राजस्थान के पुष्कर और अजमेर का होगा। यहां पर पवित्र सरोवर और मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर श्रद्धालु जाएंगे।
4.4.चाैथा रूट- पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल, बाघा बार्डर और आनंद पुर साहिब का होगा
5.पांचवां रूट- इसके तहत जम्मू स्थित वैष्णोदेवी यात्रा होगी।
6.एयरकंडिशन बसों की सुविधा-
40-40 सीटों वाली एयरकंडिशन बसें चलाई जाएंगी। प्रत्येक बुजुर्ग की यात्रा 3 दिन 2 रात की होगी। यात्रा के दौरान भोजन, नाश्ता और 2 लाख रुपए के इंश्योरेंस की भी सुविधा होगी।
यहां करें आवेदन-
तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल के मुताबिक प्रत्येक बुजुर्ग के साथ सहायक के तौर पर एक और व्यक्ति भी यात्रा पर जाएगा। इसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
यात्रा के लिए आवेदक स्थानीय विधायक, डिविजनल कमिश्नर अथवा तीर्थ यात्रा विकास समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकती है। बता दें कि दिल्ली में 70 विधायक हैं। किसी तरह की दिक्कत आने पर तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल से 8882886566 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां पर व्हाट्सएप के जरिए भी अपना संदेश भेज सकते हैं।