Buddhadarshan News, News Delhi
हनान के जज्बे को सलाम। 21 वर्षीय भारत की इस बेटी के साहस, मेहनत और गरीबों के लिए उसके दिल में ढेर सारा प्यार को सलाम। मछली बेचकर अपनी पढ़ाई और घर का खर्च चलाने वाली हनान ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में डेढ़ लाख रुपए का दान किया है। हनान के इस बहादुरी भरे कार्य से आपका सिर फक्र से ऊंचा हो जाएगा। बता दें कि मछली बेचकर अपनी पढ़ाई और घर का खर्च चलाए जाने मामले में कुछ दिनों पहले हनान का सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया था।
कोच्ची की रहने वाली 21 वर्षीय हनान कहती है कि जब वह अपने परिवार की देखरेख और पढ़ाई के लिए परेशान थी तब अनेक लोगों ने उसे आर्थिक मदद की थी। आज केरल के बाढ़ पीड़ितों को सहयोग की जरूरत है और मुझे खुशी है कि मैंने इसे जरूरतमंद लोगों को दिया है।
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना: दलितों, आदिवासियों व मुसलमानों के लिए मिर्जापुर में बनाए गयें 75.6 फीसदी आवास
हनान की संघर्ष की कहानी:
इडुक्की जिले के थोडूपुझा के एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की छात्रा हनान की संघर्ष की कहानी को जब एक मलयाली अखबार में छपी तो खबर वायरल हो गई और हनान सुर्खियों में आ गई। लेकिन इस खबर को लेकर हनान के खिलाफ सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया था।
यह भी पढ़ें: 1857 की क्रांति: आजमगढ़ में अंग्रेजों ने जहरीली गैसे से किया था हमला
उधर, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए सहायता राशि की घोषणा की। मध्य प्रदेश सरकार ने भी 10 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ रुपए और महाराष्ट्र सरकार ने 20 करोड़ रुपए की सहायता करने की घोषणा की है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि और दूध, चावल समेत अन्य राहत सामग्रियां भेजने की घोषणा की है।