Buddhadarshan News, Mirjapur पूर्वांचल के मिर्जापुर के ह्रदय रोगियों और मूकबधिर बच्चों का फ़्री में इलाज के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल के सराहनीय प्रयास से इस कैम्प का आयोजन किया जायेगा. हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कैम्प के तहत 18 साल से कम उम्र के जन्मजात हृदय रोगी की हार्ट सर्जरी की जायेगी और 5 साल तक के मूकबधिर बच्चे की कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी की जायेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए ये कागजात लाएं- रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज को अपना आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, और इलाज़ से संबंधित कागजात लाना पड़ेगा। यहाँ करें संपर्क- रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मिर्जापुर के भरुहना चौराहा स्थित स्थानीय सांसद कार्यालय में संपर्क करें, फोन नम्बर- 0544- 2220133 क्या है कॉकलियर इम्प्लांट- काक्लियर इम्प्लांट एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो ध्वनि का संवेदन प्रदान करने में सहायता करती है। अत्यधिक बधिर और सुनने में कठिनाई महसूस करने वाले लोगों को इससे सहायता मिलती है। इस इंप्लांट में दो भाग होते हैं। एक भाग शरीर के बाहर, कान के पीछे लगा होता है। दूसरे भाग को सर्जरी की सहायता से त्वचा के अंदर लगाते हैं।