Buddhadarshan News, Varanasi
‘अब वो दिन दूर नहीं, जब वाराणसी और आसपास के इलाकों में उगने वाली सब्जियां, अनाज, बुनकरों द्वारा बनाई गई चीजें जलमार्ग से कोलकत्ता के जरिए विदेश जाएंगी।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में देश के पहले कंटेनर वेसल का स्वागत करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। कंटेनर वेसल में कोलकात्ता से औद्योगिक सामान लाया गया और यहां से जहाज के जरिए फर्टीलाइजर को कोलकत्ता भेजा जाएगा। अब पूर्वांचल में तैयार होने वाले सभी सामान जहाज के जरिए सीधे पूर्वी भारत के बंदरगाहों तक पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 200 करोड़ रुपए की लागत से बने मल्टी मॉडल टर्मिनल का लोकार्पण भी किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘देश का प्रधानसेवक होने के साथ ही वाराणसी का सांसद होने के नाते मेरे लिए आज दोहरी खुशी का मौका है। इस पवित्र भूमि से हर किसी का आध्यात्मिक संपर्क तो है ही, आज जल-थल-नभ, तीनों को ही जोड़ने वाली नई ऊर्जा का संचार इस क्षेत्र में हुआ है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कंटेनर वेसल चलने का मतलब है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल और पूर्वी भारत जलमार्ग से अब बंगाल की खाड़ी से जुड़ गया है।
Sarnath: बुद्ध ने यहीं दिया था पहला उपदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में जब वाराणसी में बने मल्टी मॉडल टर्मिनल से रो-रो सर्विस शुरू होगी, तो लंबी दूरी तय करने के लिए आपको एक और नया विकल्प मिलेगा। बड़े-बड़े टैंकर-ट्रक, बसें, कारें, सीधे जहाज के माध्यम से दूसरे शहरों तक पहुंच जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज जितना सामान इस जहाज से आया है, उसे यदि सड़क से लाया जाता तो इसके लिए 16 ट्रक लगते। इतना ही नहीं, जलमार्ग से लाने की वजह से प्रति कंटेनर लगभग साढ़े 4 हजार रुपए की बचत भी हुई है। अर्थात सीधे 75 हजार रुपए की बचत हुई है।
राम मंदिर की तरह बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन
देश में 100 से ज्यादा नेशनल वॉटरवेज:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज देश में 100 से ज्यादा नेशनल वॉटरवेज पर काम हो रहा है। वाराणसी-हल्दिया वॉटरवे भी उनमें से एक है। वाराणसी से हल्दिया के बीच फरक्का, साहिबगंज, बक्सर में 5 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करके अनेक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
लंबी लाइन से निजात, शुरू हुई जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग
पूर्वी एशियाई देश भी जुड़ेंगे:
आने वाले समय में ये जलमार्ग पूर्वी भारत के तीर्थों को पूर्वी एशियाई देशों से जोड़ने का काम भी करने वाला है।
वाराणसी को 2400 करोड़ रुपए की सौगात:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी को 2400 करोड़ रुपए की सौगात दी। उन्होंने कई परियोजनाओं को उद्घाटन किया तो कई परियोजनाओं का शुभारम्भ किया। उन्होंने वाराणसी रिंग रोड फेज-1 और राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के विकास और इसके बाबतपुर-वाराणसी खंड को चार लेन का बनाने के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।