Buddhadarshan News, Vadodara
देश की 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का निर्माण करने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में निर्मित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के सामने खड़े होने पर कुछ देर के लिए आप भी अपना होश खो बैठेंगे। आप सिर्फ व सिर्फ देश की एकता के लिए किसी भी बलिदान-त्याग के बारे में सोचेंगे। राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मंगलवार सुबह गुजरात स्थित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के लिए रवाना हुई ‘एकता यात्रा ट्रेन’ में 1500 यात्रियों के साथ गए मैनेजर विक्रम पटेल का यह कहना है।
राम, बुद्ध, जैन धर्म का संगम है अयोध्या
विक्रम पटेल के मुताबिक ट्रेन बुधवार दोपहर बड़ोदरा पहुंच गई। हम सरदार पटेल जी के पैतृक गांव करमसद गए। वहां पर हमारा स्वागत स्थानीय सांसद दिलीप भाई पटेल एवं पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बल्लभभाई काकड़िया ने किया। वहां पर हमने सरदार पटेल जी की याद में निर्मित मेमोरियल देखा। गुरूवार को हम सरदार सरोवर बांध स्थित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का दर्शन करने आ गए। विक्रम पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम भारतवासियों को देशप्रेम से ओतप्रोत एक अनूठी धरोहर दी है। हमें इस धरोहर को सदियों तक सहेज कर रखना है। इस धरोहर के निर्माण में हर गांव के किसानों का लोहा लगा है। चित्रकूट जनपद से संबंध रखने वाले युवा सामाजिक कार्यकत्र्ता सौमित्र सिंह पटेल भी इस ट्रेन से यात्रा करते हुए ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने केवड़िया पहुंचे। सौमित्र पटेल ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के पैतृक गांव करमसद की भी यात्रा की। सौमित्र का कहना है कि जब-जब देश की एकता और अखण्डता की बात होगी, लौह पुरुष सरदार जी सदैव याद आएंगे। लौह पुरुष के जीवन से हमें सदैव देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी।
ईश्वर के शहर ‘इलाहाबाद’ को अब ‘प्रयागराज’ कहिए
बता दें कि अखण्ड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की याद में गुजरात के सरदार सरोवर बांध पर निर्मित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मंगलवार सुबह वाराणसी स्थित कैंट स्टेशन से ‘एकता ट्रेन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया। यात्रियों का उत्साह बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खुद वाराणसी से मिर्जापुर तक ट्रेन में यात्रा की, जबकि अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने वाराणसी से लखनऊ तक ट्रेन की यात्रा की और यात्रियों की हौसला अफजाई की।
बोधगया-काठमांडू के बीच सीधी बस सेवा शुरू, सीएम नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी
‘एकता ट्रेन यात्रा’ वाराणसी से मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए लखनऊ पहुंची। प्रत्येक स्टेशन पर लोगों ने यात्रियों का स्वागत किया एवं उन्हें शुभकामना दी। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, अपना दल (एस) प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल, विधायक डॉ.लीना तिवारी, युवा मंच के अध्यक्ष हेमंत चौधरी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने यात्रियों का स्वागत एवं उन्हें शुभकामना देते हुए गुजरात रवाना किया।
बता दें कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अखण्ड भारत के निर्माता भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की याद में उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2013 में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर इस मेगा परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के किसानों, महिलाओं, युवाओं के शामिल होने के लिए डॉ.सोनेलाल पटेल फाउंडेशन की तरफ से एक ट्रेन बुक करायी गई है।
इन स्थानों से गुजरी ट्रेन:
यह ट्रेन वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, पुखरायां, ऊरई, झांसी होते हुए गुजरात के सरदार सरोवर बांध स्थित ‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ पहुंची।