Buddhadarshan News, 14 October
देश के पूर्वी राज्यों में बेहतर आवागमन के लिए ट्रेन सेवा को और बेहतर किया जा रहा है।
अब कोलकाता से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू Droupadi Murmu ने गुरुवार को दो ट्रेनों अगरतला-गुवाहाटी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस Agartala-Kolkata Spl Express और जन शताब्दी एक्सप्रेस Jan shatabdi Express को हरी झंडी दिखाकर रवाना की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा,
“राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगरतला-खोंगसांग जन शताब्दी एक्सप्रेस और अगरतला-कोलकाता एक्सप्रेस को अगरतला रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई है। त्रिपुरा को असम, पश्चिम बंगाल और मणिपुर से जोड़ने वाली ट्रेनें पूर्वोत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।”