जनकपुर से अयोध्या की बस सेवा शुरू
रामायण सर्किट का हुआ विस्तार, जनकपुर भी हुआ शामिल
Buddhadarshan News, New Delhi
माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर (Nepal) और अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली पीएम के.पी. ओली के साथ जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई। अब श्रद्धालु सीधे जनकपुर से 520 किलोमीटर की यात्रा करके अयोध्या पहुंचेंगे। शनिवार सुबह अयोध्या के राम कथा पार्क के पास यात्रियों का स्वागत करने खुद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहुंचे। इस बस का अनुमानित किराया 800 रुपए हैं।
यह भी पढ़ें: विश्व को संकट से बचाने के लिए बुद्ध का संदेश आएगा काम: मोदी
यह भी पढ़ें: बुद्ध व रामायाण सर्किट से जुड़ेगा कौशांबी
दिल्ली से भी जनकपुर जाने की सुविधा:
जनकपुर अथवा नेपाल जाने वाले यात्री दिल्ली से बस अथवा ट्रेन के जरिए अयोध्या आएंगे और यहां से बस के जरिए जनकपुर चले जाएंगे।
बता दें कि रामायण सर्किट पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इसका विस्तार करते हुए अब जनकपुर को भी इसमें शामिल किया गया है। रामायण सर्किट परियोजना के पहले चरण में केंद्र सरकार 245 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा प्रयाग स्थित श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के बीच 11 स्थानों को भी विकसित किया जाएगा।