ध्यान गुफा में साधना की मांग बढ़ी, बुकिंग रोकी
मेडिकल फिटनेस की जांच के बाद ही मिलेगी अनुमति
Demand for Kedarnath Meditation Cave increased
Buddhadarshan News, 21 May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना के बाद केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा देश- दुनिया में चर्चित हो गई है। अब इस गुफा में ध्यान लगाने के लिए देश-विदेश से लोगों ने इच्छा जताई है। लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने फिलहाल बुकिंग रोक दी है। इस बाबत निगम अब नए सिरे से गाइडलाइन बनाएगा।
बता दें कि लगभग 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह ध्यान गुफा केदारनाथ धाम से डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां से साधना के बाद जाते ही देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं ने यहां पर ध्यान लगाने की इच्छा जताई है।
इसे भी पढ़िए: बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई
आने वाले श्रद्धालुओं पर लागू होगी ये शर्त:
मेडिकल फिटनेस की जांच के बाद ही आने की मंजूरी मिलेगी।
पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
गुफा में रहने वाले व्यक्ति से जीएमवीएन एक फॉर्म भी भरवाएगा। जिसमें उल्लेख होगा कि श्रद्धालु अपनी इच्छा से आए हैं।
एक बार में एक ही व्यक्ति को गुफा मिलेगी।
साधना और ध्यान के लिए ही मिलेगी अनुमति।
कुछ समय के लिए ही गुफा दी जाएगी।
यहां रहने वाले व्यक्ति की उम्र भी निर्धारित की जाएगी।
यह भी पढ़िए: सारनाथ में भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया