How to reach Shravasti by bus, train or flight
Lucknow / Shravasti, Buddhadarshan news
प्राचीन काल में श्रावस्ती बौध धर्म का प्रमुख केंद्र था।
भगवान बुद्ध के प्रिय मित्र कौशल नरेश प्रसेनजीत की राजधानी श्रावस्ती थी।
भगवान बुद्ध बरसात के मौसम में यहीं पर प्रवास करते थे।
खुदाई में ज्ञात हुआ है कि सहेत एवं महेत में बौध एवं जैन मंदिर काफी तादाद में थे।
आप यहां पर बस, ट्रेन अथवा फ्लाइट के जरिए आसानी से आ सकते हैं।
यहां पर कई देशों ने बौध मंदिर का निर्माण कराया है।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे श्रावस्ती:
लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 170 किमी दूर श्रावस्ती स्थित है। यह एयरपोर्ट देश के अन्य प्रमुख इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अच्छी तरह जुड़ा है। इसके अलावा यहां पर विदेशों से सीधे फ्लाइट आती हैं। लखनऊ से आप बस अथवा कार के जरिए श्रावस्ती आ सकते हैं।
pls read it : बुद्धिस्ट सर्किट के लिए आईआरसीटीसी ने लाया स्पेशल टूर पैकेज
ट्रेन से कैसे पहुंचे श्रावस्ती:
श्रावस्ती से 17 किमी दूर बलरामपुर रेलवे स्टेशन है। श्रावस्ती से 50 किमी दूर गोंडा रेलवे स्टेशन हैं। देश के किसी भी हिस्से के लिए गोंडा से ट्रेन मिल जाएगी। इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन चलती हैं।
Pls read it: बुद्ध के आठ प्रमुख स्थल: लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के सभी महानगरों से सड़क मार्ग के जरिए श्रावस्ती जुड़ा है। श्रावस्ती से 50 किमी दूर गोंडा स्थित है। यहां से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर के लिए आसानी से बसें मिल जाती हैं। निजी ऑपरेटर से आप टैक्सी सेवा भी ले सकते हैं।