Buddhadarshan News, Lucknow
” धर्म बदलने से दलितों की समस्या दूर नहीं होगी, बल्कि दलितों-पिछड़ों को अपने हकों के लिए संघर्ष करना होगा।” केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कमेरों के मसीहा डॉ.सोनेलाल पटेल की 69वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “जन स्वाभिमान दिवस” कार्यक्रम में यह बात कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय भी उपस्थित थें। Ramvilas Paswan said, “the problem of Dalits will be overcome by not changing the religion but by struggling.” He suggested to do revolutionary work for the Dalits by CM Adityanath.
कृपया यह भी पढ़ें: आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दो, वरना बढ़ेगा टकराव: अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान ने इस मौके पर कहा कि समाज का निचला तबका समानता के लिए हिन्दू से मुसलमान बन गए, लेकिन वहां भी उन्हें समानता नहीं मिली, फिर ईसाई बन गए, लेकिन वहां भी इन्हें कुछ नहीं मिला। अत: हमें समानता और समान हिस्सेदारी की मांग को लेकर अभी लंबा संघर्ष करना पड़ेगा। आप एकजुट होकर लड़ाई जारी रखिए।
योगी को इतिहास रचने का सुझाव:
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुझाव दिया कि आप प्रधानमंत्री वीपी सिंह की तरह गरीबों, पिछड़ों, दलितों की भलाई के लिए कुछ इतिहास बनाइए। वीपी सिंह जाति से क्षत्रिय थें, राज घराने में पैदा हुए, इसके बावजूद उन्होंने समाज के निचले तबके के लिए इतिहास रच दिया। उन्होंने सम्पूर्ण उच्च वर्ग से भगवान बुद्ध, वीपी सिंह, दयानांद सरस्वती, विवेकानंद की तरह समाज के निचले तबके के लिए क्रांतिकारी कार्य करने का आह्वान किया। रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि समाज के कमेरा समाज और गरीबों, दलितों के विकास के लिए डॉ.सोनेलाल पटेल ने जो मशाल जलाई थी, उसे उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल बखूबी जलाए हुए हैं और उनके अभियान को आगे बढ़ा रही हैं।
यह भी पढ़ें: 1857 की क्रांति: आजमगढ़ में अंग्रेजों ने जहरीली गैसे से किया था हमला
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने शासन में रामराज्य को आदर्श मानते हुए बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी तबके के लिए कार्य कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील कीं कि शासन, प्रशासन, विश्वविद्यालयों सहित तमाम विभागों में पिछड़ों-दलितों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।