Buddhadarshan News, New Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रदेश के सबसे बड़े सोलर प्लांट को 12 मार्च को जनता को समर्पित करेंगे।
मिर्जापुर जनपद के छानबे ब्लॉक के विजयपुर पहाड़ी स्थित दादर कला में लगभग 650 करोड़ रुपए की लागत से फ्रांस की कंपनी एनवायर सोलर प्राइवेट लिमिटेड और नेडा के सहयोग से 382 एकड़ में 75 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। इसकी आधारशिला अप्रैल 2016 में रखी गई थी।
यह भी पढ़ें : Sarnath: बुद्ध ने यहीं दिया था पहला उपदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो 12 मार्च को वाराणसी में छह घंटे रहेंगे। वाराणसी आने पर सबसे पहले दोनों नेता मिर्जापुर जाकर सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे, तत्पश्चात वाराणसी आएंगे। दोनों नेता वाराणसी के पर्यटन स्थलों का दौरा भी करेंगे।
KeyWords : solar plant, mirjapur, Varanasi, PM Narendra Modi, French President Emmanuel Macron, Uttar Pradesh