Battle of Panipat 1761, turning point of indian history
पानीपत की लड़ाई 1761 ने भारतीय इतिहास बदल दिया
Buddhadarshan News, New Delhi
भारतीय इतिहास में पानीपत ने बार-बार टर्निंग प्वाइंट की भूमिका निभाई है। मध्य काल और उत्तर मध्य काल में हरियाणा के पानीपत में तीन महत्वपूर्ण लड़ाइयां लड़ी गईं और तीनों लड़ाइयों के परिणाम ने भारत का राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक स्वरूप बदलकर रख दिया। पानीपत की पहली लड़ाई 1526 ईस्वी, पानीपत की दूसरी लड़ाई 1556 और पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 में लड़ी गईं। इन तीनों लड़ाइयों का भारतीय राजनीति पर दूरगामी असर पड़ा।
यह लड़ाई काबुल के मुगल शासक बाबर और लोदी वंश के अंतिम शासक इब्राहिम लोदी के बीच 21 अप्रैल 1526 को लड़ी गई। इस लड़ाई में भारतीय इतिहास में पहली बार तोपखाने का इस्तेमाल किया गया। ‘बाबरनामा’ के मुताबिक बाबर ने अपने 15 हजार सैनिकों और 24 तोपों के जरिए भारत के सुल्तान इब्राहिम लोदी की एक लाख सेना को परास्त किया। इस लड़ाई में लोदी वंश का शासक इब्राहिम लोदी भी मारा गया। इसके साथ ही भारत में मुगल वंश की स्थापना हुई और अगले 300 सालों तक मुगल सम्राज्य ने भारत में शासन किया।
पानीपत की पहली लड़ाई के बाद काबुल के शासक बाबर ने भारत में मुगल वंश की स्थापना तो की, लेकिन बाबर के मरने के बाद उसका बेटा हुमायूं लंबे समय तक गद्दी संभाल नहीं सका। सूर वंश के शासक शेरशाह ने हुमायूं को युद्ध में हराकर सत्ता से बेदखल कर दिया। लेकिन शेरशाह की असामयिक मौत के बाद उसके वंशज भारत की गद्दी को ठीक से संभाल नहीं सकें और हुमायूं ने एक बार फिर से भारत पर कब्जा कर लिया, लेकिन हुमायूं की भी अचानक मौत के बाद उनके सेनापति बैरम खां के संरक्षण में 13 वर्षीय अकबर को गद्दी पर बिठाया गया।
यह भी पढ़ें: सम्राट अशोक ने किया था लुंबिनी ग्राम को 87.5 फीसदी लगान मुक्त
पानीपत की तीसरी लड़ाई उत्तर मध्यकाल में भारतीय इतिहास को नया मोड़ दिया। मराठा सेनापति सदाशिव राव भाऊ और अफगान शासक अहमदशाह अब्दाली के बीच लड़ी गई इस लड़ाई में मराठों की बुरी तरह से पराजय हुई। एक तरह से इस युद्ध में मराठों की कमर टूट गई। कहा जाता है कि इस लड़ाई में महाराष्ट्र और कर्नाटक के प्रत्येक घर का एक व्यक्ति मारा गया था।
यह भी पढ़ें : कुछ युद्ध लेकर आए, हम बुद्ध लेकर आए : मोदी
पानीपत का पौराणिक महत्व भी है। महाभारत काल में पांडवों ने कौरवों से जिन पांच गांवों की मांग की थी, उनमें से एक पानीपत भी था।
KeyWords: Panipat, पानीपत, Battle of panipat, Maratha Kingdom, Battle of Panipat first, Battle of Panipat second, Battle of Panipat Third, Ahmad Shah Abdali