Buddhadarshan News, New delhi
उत्तर प्रदेश की राजनीति में वंचितों, पिछड़ों-दलितों की आवाज बनकर एक और चेहरा तेजी से उभर रहा है। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल नामक तेज-तर्रार यह युवक सियासी पारी शुरू करने से पहले ही राजनीतिक पंडितों को सोचने पर मजबूर कर दिये हैं। निर्विरोध तौर पर नवनियुक्त एमएलसी आशीष सिंह पटेल को गुरूवार को विधान परिषद का प्रमाण पत्र मिल गया।
वैसे तो पेशे से इंजीनियर रहे आशीष सिंह पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं, लेकिन एमएलसी के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने से एक महीना पहले ही आशीष सिंह पटेल ने प्रदेश के प्रत्येक जिला में एक डीएम अथवा एक एसपी पिछ़ड़ा या दलित वर्ग से नियुक्त करने और सभी जिलों के 50 परसेंट थानों में ओबीसी-दलित वर्ग के थानेदारों की नियुक्ति की मांग करके न सिर्फ सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बन गए, बल्कि ओबीसी-दलित वर्ग का भी चहेता बन गए।
यह भी पढ़ें: पिता की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाती ये बेटियां
पेशे से इंजीनियर रहे आशीष सिंह पटेल अपना दल एस के अध्यक्ष के साथ-साथ प्रमुख राजनीतिक रणनीतिकार हैं। आपकी कुशल रणनीति का ही नतीजा है कि पार्टी 2012 से लगातार विजय का तिलक लगाती आ रही है और पार्टी का विजय का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2012 में जहां अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी के रोहनिया विधानसभा से जीत हासिल कर पार्टी की झोली में एक सीट डाला, वहीं 2014 में यह संख्या बढ़कर दो विधानसभा सीट और दो संसदीय सीट (मिर्जापुर व प्रतापगढ़) तक पहुंच गई। इसके साल भर बाद मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 11 सीटों में से 9 सीटों पर जीत हासिल हुई। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में भी अपना दल एस के विधायक जयकुमार सिंह जैकी को शामिल किया गया और अब पार्टी को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बनाया गया है। आशीष पटेल न केवल उच्च शिक्षा प्राप्त हैं, बल्कि स्वभाव से भी मृदुभाषी हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे जाएं वाराणसी
आशीष सिंह पटेल के खुलकर राजनीति में आने से आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की राजनीति में अनुप्रिया पटेल का कद और अधिक मजबूत होगा और पिछड़ों-दलितों-वंचितों की आवाज और अधिक प्रबल होगी।