बगुलिहाई, कन्नौज
डॉ.सोनेलाल पटेल की बिटिया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरूवार को पिता की जन्मस्थली कन्नौज जिला के बगुलिहाई गांव ( तालग्राम क्षेत्र ) में ताऊ रामचंद्र पटेल का आशीर्वाद लेकर 2019 लोकसभा चुनाव की शंखनाद की। पिता की जन्मस्थली पर अनुप्रिया पटेल ने अपने पति एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल संग बगुलिहाई का दौरा कर अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कुछ ऐसे भी पल आए, जब अनुप्रिया पटेल अपनों के बीच कुछ भावुक हो गईं।
यह भी पढ़ें: बगुलिहाई गांव में पैदा हुए डॉ.सोनेलाल पटेल ने किसानों के आंदोलन से शुरू की राजनीति
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस मौके पर पिता के नाम से गांव में बारात घर बनवाने, प्रवेश द्वार का निर्माण और प्रवेश द्वार पर हाई मास्ट लाईट लगाने की घोषणा की। घर आई बिटिया का ताऊ रामचंद्र पटेल के अलावा परिजन सौरभ पटेल, गौरव पटेल इत्यादि ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने लोगों से अपील की कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल को सीएम बनाने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें: अपना दल संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के 10 मूल संदेश
बता दें कि बगुलिहाई में पिता गोविंद प्रसाद पटेल और माता रानी देवी पटेल के घर 2 जुलाई 1950 को बोधिसत्व डॉ.सोनेलाल पटेल का जन्म हुआ। डॉ.पटेल अपने आठ भाईयों में सबसे छोटे थे। बड़े होने पर डॉ.सोनेलाल पटेल सहित तीन भाई कानपुर में बस गए और शेष पांच भाई गांव में ही रह गए। आज पांचों भाईयों का भरा पूरा परिवार है।