Buddhadarshan News, Lucknow
लखनऊ से इलाहाबाद के बीच 14 जून से हवाई सेवा शुरू के बाद जल्द ही उत्तर प्रदेश के आठ अन्य प्रमुख शहरों को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इन शहरों को सीधी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
उधर, इलाहाबाद और लखनऊ के बीच 14 जून से और इलाहाबाद से नागपुर व इंदौर के लिए 16 जून को हवाई सेवा शुरू होगी। इसके अलावा कानपुर से दिल्ली के बीच नियमित हवाई सेवा तीन जुलाई से शुरू होगी।
कृपया इसे भी पढ़िए: भारत के प्राचीन गौरव का प्रतीक है ‘सभ्यता द्वार’
इन शहरों में शुरू होगी हवाई सेवा:
लखनऊ से अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मुरादाबाद, सोनभद्र व श्रावस्ती। लखनऊ से इन शहरों के बीच अगले एक साल के अंदर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
कृपया इसे भी पढ़िए: कैसे जाएं वाराणसी
प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी का कहना है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत प्रदेश के छोटे शहरों को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है। इस योजना से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।