185 मरीजों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष व राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष से केंद्रीय मंत्री की संस्तुति पर की गई आर्थिक मदद
Buddhadarshan News, Mirzapur
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर पिछले चार वर्षों के दौरान गंभीर तौर से बीमार 185 गरीब मरीजों के इलाज के लिए 24544000 रुपए की आर्थिक मदद की गई है। इनमें से 172 मरीज मिर्जापुर जनपद के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें: 1857 की क्रांति: आजमगढ़ में अंग्रेजों ने जहरीली गैसे से किया था हमला
आर्थिक तौर पर कमजोर मरीजों के इलाज के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत मिर्जापुर के कुल 150 मरीजों को कुल 14322000 रुपए की आर्थिक मदद की गई। ये धनराशि पिछले चार वर्षों के दौरान दी गई, जबकि राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत पिछले साल भर में मिर्जापुर जनपद के 22 मरीजों और अन्य जनपदों के 13 मरीजों अर्थात इस मद में कुल 35 मरीजों 10222000 रुपए की आर्थिक मदद की गई।
यह भी पढ़ें: हर अफसर अपना जिला संवारे, समस्या हो जाएगी छू मंतर
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत की गई आर्थिक मदद :
वर्ष -लाभार्थी मरीजों की संख्या – धनराशि
2014-15 – 43 – 4022500
2015-16 – 33 – 2777500
2016-17 – 42 – 4183500
2017-18 – 32 – 2938500
कुल लाभार्थी : 150 – 14322000
राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत की गई आर्थिक मदद :
मिर्जापुर जनपद के लाभार्थी: 22 ,
अन्य जनपद लाभार्थी: 13,
आरोग्य निधि के तहत 35 मरीजों को दी गई कुल राशि: 10222000 रुपए
दोनों मदों के तहत दी गई सहायता राशि का विवरण: कुल लाभार्थी मरीज: 185
कुल दी गई सहायता राशि: 24544000