Buddhadarshan News, Mirzapur
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने 44 महिलाओं को सोलर ईनर्जी से संचालित चरखा वितरित किया। केंद्रीय मंत्री ने यह पहल महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए किया।
अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की कुल आबादी के बराबर लोगों को मिलेगा ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ: मोदी
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की इस पहल से महिलाएं प्रति महीने 7 से 8 हजार रुपए की कमाई कर सकती हैं। इस सोलर चरर्खा से महिलाएं रोजाना एक से सवा किलो सूत कात सकती हैं।
मिर्जापुर स्थित बीएचयू साउथ कैम्पस में 24 घंटे इलाज शुरू,अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन
स्वच्छता से ही दूर होगी बीमारी :
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूर्वांचल में सबसे पहले मीरजापुर को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित किये जाने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य केंद्रों का सुंदरीकरण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियां दूर होंगी। इसलिए गंदगी से होने वाली बीमारियों से छूटकारा दिलाना ही स्वच्छता मिशन का उद्देश्य है।
मिर्जापुरवासियों को मिला डायलिसिस सेंटर का तोहफा, प्रति माह एक मरीज की 42000 रुपए होगी बचत
ओडीएफ गांव के स्वास्थ्य केंद्र का होगा सुंदरीकरण:
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओडीएफ गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र के सौंदर्यीकरण पर 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।