Buddhadarshan news, Varanasi
वाराणसी के विभिन्न चौराहों पर भीख मांगने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। इस बाबत जिला प्रशासन स्वयंसेवी संगठनों एवं पुलिस का भी सहयोग लेगा। शुक्रवार को वाराणसी दौरा के दौरान केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाए जाने पर जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि भिक्षावृत्ति रोकने के लिए बैठक कर स्वयंसेवी संस्था एवम पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।
वाराणसी के ट्रेवल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यटन और रक्षा भारत सरकार अजय भट्ट से सुबह 4 बजे से 6 बजे तक की बजाय 8 बजे तक टूरिज्म बसों को रिवर तक जाने की परमिट दिए जाने की मांग की। ट्रेवल्स एसोसिएशन की इस मांग पर मंत्री श्री भट्ट ने एसीपी ट्रैफिक और जिलाधिकारी को ट्रेवल्स एसोसिएशन के साथ बैठक कर इस पर सहमति बनाने का निर्देश दिया।
वाराणसी दौरा के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट की अध्यक्षता में वाराणसी सर्किट हाउस में पर्यटक स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर सभी से वाराणसी के विकास के लिए सुझाव मांगे गए।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने लाइट एंड साउंड शो, बुद्धा थीम पार्क, सारंगनाथ तालाब, गुरुधाम में अष्टकोणीय मंदिर का जीर्णोद्धार, राजघाट में पार्किंग और सुलभ शौचालय, पंचकोसी परिक्रमा के अंतर्गत रामेश्वर मंदिर में किए गए निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने उपस्थित होटल एवं ट्रेवल्स एसोशियेशन के प्रतिनिधियों से पर्यटन के क्षेत्र मे और अच्छा करने के लिए उनके सुझाव मांगे। बैठक में उपेंद्र गुप्त ने शहर के तालाबों व कुंडों के सौंदर्यीकरण की मांग की।
इसके साथ ही भारत माता मंदिर में टॉयलेट का मुद्दा एवं चौराहों पर भीख मांगने वालों की भीड़ को रोकने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भिक्षावृत्ति रोकने के संबंध में की गई अद्यतन कार्यवाही के बारे में मंत्रीजी को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि इस मामले में बैठक कर स्वयंसेवी संस्था एवम पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।
600 बोट सीएनजी में परिवर्तित:
डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि अब तक छह सौ से अधिक बोट को सीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया है। बैठक में पर्यटन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अमित गुप्ता, पूर्व मेयर रामगोपाल मोहिले भी उपस्थित थे।