Buddhadarshan News, New Delhi
यूपी के पूर्वांचल के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब दूर-दराज के इलाकों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोदी सरकार द्वारा देश के सबसे बड़े सूबे में खुलने वाले 8 मेडिकल कॉलेजों में से 4 मेडिकल कॉलेज पूर्वांचल में खोले जाएंगे। इन कॉलेजों के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है और डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इन कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें: बच्चे को दौरा आए तो एम्स की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800117776 पर करें कॉल
इन जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज:
मिर्जापुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, देवरिया, फतेहपुर, हदरोई, एटा और सिद्धार्थनगर
इनमें से मिर्जापुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर और देवरिया पूर्वांचल में स्थित हैं। मिर्जापुर खुद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का संसदीय क्षेत्र है तो गाजीपुर केंद्रीय रेल एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का संसदीय क्षेत्र है। इसके अलावा देवरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा का संसदीय क्षेत्र है तो फतेहपुर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना का संसदीय क्षेत्र फतेहपुर है।
2019 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य:
इन कॉलेजों को अगले साल 2019 तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कुछ जिलों में जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए पर्याप्त स्थान है, लेकिन अधिकांश जगहों पर रूम, क्लास, हॉस्टल, फैकल्टी रूम सहित अन्य सुविधाओं के लिए पर्याप्त जगह का अभाव है।
यह भी पढ़ें : बुद्ध सर्किट पर चली वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, पीएम ने दिखाई हरी झंडी
चार कॉलेज शुरू:
फिलहाल आजमगढ़, जालौन, सहारनपुर और बांदा में चार मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं। यहां पर एमबीबीएस की 100-100 सीटें हैं।
7 कॉलेज निर्माणाधीन:
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं, जौनपुर, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, फैजाबाद, बस्ती, बहराइच
दो केंद्रीय मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन:
एम्स, गोरखपुर और एम्स, रायबरेली
इनके अलावा
इन राज्यों में खुलेंगे 24 मेडिकल कॉलेज:
उत्तर प्रदेश में 8 मेडिकल कॉलेजों के अलावा बिहार में 5 मेडिकल कॉलेज, पश्चिम बंगाल में 5, झारखंड में 2, मध्यप्रदेश में 1, उड़ीसा में, सिक्किम में 1 और राजस्थान में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।