Buddhadarshan News, New Delhi
यदि आप किसी फैक्ट्री में मजदूर हैं और लगन से काम करते हैं तो एक दिन आप भी प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार से नवाजे जाएंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने वर्ष 2016 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार के लिए 50 श्रमिकों का चयन किया है। ये पुरस्कार विभागीय उपक्रमों, केंद्र और राज्य सरकारों के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र की इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों को िदए जाएंगे।
कंपनी में करते हों 500 से अधिक श्रमिक –
इन पुरस्कारों के लिए उन्हीं कंपनियों को शामिल किया जाता है, जहां 500 से ज्यादा श्रमिक कार्यरत हों। सूची में 3 महिलाएं सहित 50 श्रमिक शामिल किए गए।
चार श्रेणियों में पुरस्कार-
इनमें श्रम रत्न पुरस्कार, श्रम भूषण, श्रम वीर/श्रम वीरांगना और श्रम श्री/श्रम देवी पुरस्कार शामिल हैं।
श्रम भूषण पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार और सनद दिया जाता है। श्रम वीर और श्रम वीरांगना पुरस्कार के तहत 60 हजार रुपए तथा श्रम श्री देवी पुरस्कार के तहत 40 हजार रुपए और एक सनद प्रदान दिया जाता है। KeyWordsPrime Minister’s Shram Awards, 50 workers, public sector, private sector, Ministry of Labour and Employment, Santosh Gangwar। link: http://www.buddhadarshan.com/50-labours-award…ers-shram-awards/