Buddhadarshan News, New Delhi खत्म होती मानवीयता को पुनर्जीवित करने ‘पुरस्कृत बच्चों की प्रेरक साहसी कथाएं’ नामक पुस्तक जल्द ही बाज़ार में आने वाली है. वरिष्ठ पत्रकार संजीव गुप्ता द्वारा लिखी यह पुस्तक प्रतिष्ठित किताबघर प्रकाशन से छप गई है और यह 6 से 14 जनवरी के मध्य दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे विश्व पुस्तक मेले में भी उपलब्ध है। इसका लोकार्पण समारोह भी इस माह संभावित है। प्रेरक है पुस्तक- पुस्तक में वर्ष 2016 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कृत 23 बच्चों की सत्य घटनाओं पर आधारित कहानियां शामिल हैं. ये कहानियां हमें प्रेरित और रोमांचित करने वाली हैं, इनमें से कई बच्चों ने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान गवां दी और कुछ ने अपनों की जान गवां दी. यह पुस्तक न केवल प्रेरक है, बल्कि हमें दूसरों के लिए त्याग की भावना भी पैदा करती है.