Varanasi: 7.5 crore people visited Baba Vishwanath temple in one year.
Buddhadarshan News, Varanasi
पिछले एक साल में साढ़े सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ Baba Vishwanath का दर्शन किया। यह जानकारी वाराणसी मंडल के आयुक्त एवं काशी विश्वनाथ धाम कार्यपालक समिति के अध्यक्ष कौशल राज शर्मा ने दी है। मंगलवार को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के एक साल पूरा होने पर आयोजित उत्सव में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा शामिल हुए।

कौशल राज शर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम की एक वर्ष पहले के स्वरूप से आज के स्वरूप में बहुत अन्तर है। पहले संकरी गलियों में आने जाने में श्रद्धालुओं को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता था। परंतु अब कॉरिडोर के बनने से श्रद्धालुओं का आना सुगम हो गया है।
कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही यहां पर रेस्टोरेंट और कैफे आदि चालू हो जायेंगें और साथ ही रविदास घाट और अस्सी घाट से स्पेशल टैक्सी बोट चलेंगी।