नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के बीच चलेंगी ट्रेन
15 trains will run from May 12
Buddhadarshan News, New Delhi
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 12 मई से 15 ट्रेनें (30 जोड़ी ट्रेनें) चलाने का ऐलान कर दिया है। ये सभी स्पेशल ट्रेनें होंगी। ये ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विभिन्न स्टेशनों जैसे- डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, मुंबई, अहमदाबाद, जम्मूतवी, रांची, बिलासपुर, सिकंदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मडगांव, भुवनेश्वर के बीच चलेंगी।
इन स्पेशल ट्रेनों में केवल स्लीपर क्लास के कोच होंगे। वैसे तो स्लीपर क्लास के एक कोच में 72 बर्थ होती हैं, लेकिन फिजिकल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए मिडिल बर्थ की बुकिंग नहीं होगी। इसलिए इन ट्रेनों का किराया दूसरी ट्रेनों के मुकाबले तकरीबन 60 फीसदी महंगा होगा।
आखिरी स्टेशन तक का बनेगा टिकट:
सबसे खास बात यह है कि इन ट्रेनों का टिकट प्रारम्भिक स्टेशन से आखिरी स्टेशन तक बनेगा। मसलन नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली ट्रेन में नई दिल्ली से हावड़ा तक का टिकट बनेगा। यानी कि बीच के स्टेशनों के लिए टिकट नहीं जारी होंगे। इन ट्रेनों में कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी और कोई पास भी मान्य नहीं होगा।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करें बुकिंग:
इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी और केवल कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। कल शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। टिकट बुक होने के बाद उसे निरस्त कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा। जिन यात्रियों के पास टिकट होंगे, उन्हें ही स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा।
दो घंटे पहले पहुंचे स्टेशन:
ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री को दो घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल इमेजिंग जांच होगी। जिन यात्रियों में बुखार, खांसी के लक्षण मिलेंगे, उन्हें सफर करने की इजाजत नहीं मिलेगी। इन ट्रेनों की स्पीड सामान्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होगी। नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली ट्रेन रेलवे स्टाफ- पायलट और गार्ड की ड्यूटी बदलने के लिए कानपुर, मुगलसराय और धनबाद में रुकेंगी। इन ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। ट्रेनों में सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात होंगे। इन ट्रेनों में पेंट्री कार नहीं होगी। From : Senior Journalist and writter Radhe Krishna