Buddhadarshan News, New Delhi
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज से चार दिवसीय रामायण मेले का शुभारंभ हो रहा है। श्रीराम-जानकी विवाह के मांगलिक पर्व पर छत्तीसवें रामायण मेला का आयोजन 22 नवंबर से 25 नवंबर तक सरयू तट पर रामकथा पार्क में होगा। श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं रामायण मेला समिति के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने बताया कि मेले में अनेक धर्माचार्य, संत, महात्मा और देश-विदेश के रामकथा के विद्वान भाग लेंगे। इसके अलावा यहां पर रासलीला, प्रवचन और विभिन्न संस्था के सांस्कृतिकक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। यहां पर इण्डोनेशिया और थाईलैण्ड की दो विदेशी रामलीलाएं भी रामलीला प्रस्तुत करेंगी। अयोध्या में रामायण मेला की शुरूअात 1982 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र ने किया था।