Rail fare increase in new year
Buddhadarshan News, New Delhi
इंडियन रेलवे ने नए साल के पहले दिन से किराए में वृद्धि कर दी।
जनरल से एससी तक के सभी किरायों में वृद्धि की गई है।
लखनऊ से दिल्ली तक का किराया 20 रुपए तक महंगा कर दिया गया है।
जनरल कोच में 10 रुपए और रिजर्व कोच में 20 रुपए तक किराया महंगा किया गया है।
प्रति किलोमीटर एक पैसे से 4 पैसे तक की वृद्धि की गई है।
ऐसे समझें नया किराया:
श्रेणी – वृद्धि – 500 किमी तक
सामान्य ट्रेन (नॉन एसी)- 1 पैसा प्रति किमी- 5 रुपए
स्लीपर (सामान्य) – 1 पैसा प्रति किमी – 5 रुपए
मेल – एक्सप्रेस (नॉन एसी)- 2 पैसे प्रति किमी- 10 रुपए
वातानुकूलित (एसी) – 4 पैसे प्रति किमी – 20 रुपए
Pls read it: यात्रा के दौरान बस से ही बुक करें मनपसंद भोजन