Buddhadarshan News, Jaunpur
अखण्ड भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के सरदार सरोवर के पास ‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ के तौर पर लौह पुरुष की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रतिमा का अनावरण इस महीने 31 अक्टूबर को करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम को अपना दल (एस) ने भी धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के हर गांव को इस कार्यक्रम से सीधे जोड़ने के लिए अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी से बड़ौदा स्थित सरदार सरोवर तक लोगों को ले जाने के लिए एक ट्रेन बुक कराने का फैसला किया है। अनुप्रिया पटेल खुद वाराणसी में इस ट्रेन को 28 अथवा 29 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर गुजरात स्थित सरदार सरोवर के लिए रवाना करेंगी और इस ट्रेन के साथ वाराणसी से मिर्जापुर तक यात्रा भी कर सकती हैं।
अयोध्या में कोरिया की रानी ‘हो’ का स्मारक तैयार, 6 नवंबर को होगा उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले से सामाजिक लोगों, किसानों और महिलाओं को सरदार सरोवर स्थित ‘‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’’ के अनावरण कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम देशवासियों के लिए काफी खास है। देश को एक सूत्र में पिरोने वाले हम सबके पूज्यनीय लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का जन्म इसी दिन हुआ था। इसलिए यूपी के लोगों को इस कार्यक्रम से सीधे जोड़ने के लिए हमने वाराणसी से गुजरात के बड़ौदा स्थित सरदार सरोवर तक ट्रेन ले जाने का फैसला किया गया है। इस बाबत एक ट्रेन बुक करायी जाएगी। इसमें अपना दल (एस) के समर्थकों के अलावा अन्य कोई भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
आइए, अाप भी किसी का भविष्य संवारिए, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोनभद्र को गोद लिया
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल का कहना है कि यह ट्रेन वाराणसी से चुनार, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, पुखराया, उरई, झांसी होते हुए गुजरात स्थित सरदार सरोवर जाएगी। आशीष पटेल ने कहा कि ट्रेन में महिलाओं के लिए बकायदा अलग से कंपार्टमेंट की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक व्यक्ति सरदार सरोवर जाना चाहता है, वह केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के मिर्जापुर स्थित कैम्प कार्यालय अथवा अपने संबंधित जिला के पार्टी के जिलाध्यक्ष से संपर्क करे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले से लोगों को ले जाने की तैयारी की जा रही है।
दुनिया की सबसे प्रचाीन सिटी है वाराणसी
‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’, एक नजर:
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ का निर्माण 2979 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। इस विशाल प्रतिमा के निर्माण में चार साल लगे हैं। लगभग 1347 करोड़ रुपए की लागत से मुख्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है, जबकि 235 करोड़ रुपए से प्रदर्शनी हॉल और सभागार का निर्माण, 657 करोड़ रुपए से अगले 15 सालों तक प्रतिमा का रख रखाव किया जाएगा। इस प्रतिमा की ऊंचाई न्यूयार्क स्थित 93 मीटर ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुना है।
पिता की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाती ये बेटियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए 31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल की 138वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘स्टैच्यू फॉर यूनिटी’ की आधारशिला रखी थी। इस प्रतिमा के निर्माण के लिए बीजेपी ने पूरे देश में लोहा इकट्ठा करने का अभियान भी चलायी थी।