Buddhadarshan News, Varanasi
भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में अराजक तत्वों ने मंगलवार को मामूली विवाद में बुद्धिस्ट पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से कई पर्यटक घायल हो गई। इस मामले में पर्यटकों ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पर्यटकों की यह भी शिकायत है कि वहां पर पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों के सामने उन पर हमला किया गया, लेकिन कोई भी कर्मचारी ने उन्हें बचाने नहीं आया।
‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ के अनावरण में शामिल होंगे यूपी के किसान, अनुप्रिया पटेल ट्रेन को दिखाएंगी झंडी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जमनिया क्षेत्र के भगवान बुद्ध के 100 अनुयायी सारनाथ स्थित भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली का घूमने आए थे। वो स्टेशन के पास एक बौद्ध विहार में ठहरे हुए हैं।
प्रवासी भारतीय दिवस 2019: काशी में गंगा पर चलेंगी इलेक्ट्रिक मोटर बोट
मंगलवार को बौद्ध पर्यटक दिन में चौखण्डी स्तूप में प्रवेश कर रहे थें, उसी दौरान दो युवक तेज रफ्तार बाइक से जा रहे थे। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला घायल होते होते बच गई। इसे लेकर बौद्ध पर्यटकों और दोनों युवकों के बीच बहस हो गई। लेकिन दोनों युवक चले गए। थोड़ी देर बाद बाइक सवार दोनों युवक आधा दर्जन युवकों के साथ परिसर में घुस गए और पर्यटकों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी, जिससे तीन पर्यटक उमेश, प्रदीप और सूरज घायल हो गए।