यह ट्रेन मऊ से रात्रि 8:25 पर लखनऊ के लिए रवाना होगी
लखनऊ आने के लिए बलिया, मऊ, गाजीपुर वालों के लिए तोहफा है यह ट्रेन
Buddhadarshan News, Mau/Lucknow
पूर्वांचल के मऊ से लखनऊ के लिए नई ट्रेन 15071 और 15072 का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन मऊ से लखनऊ आएगी। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को इस ट्रेन को मऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे के 60 स्टेशनों पर स्थापित वाई-फाई सेवा का भी शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन रेल टिकट की बुकिंग पर नहीं देना पड़ेगा ट्रांजेक्शन चार्ज
यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को लखनऊ से शाम 8:25 बजे चलेगी। जबकि मऊ से यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को शाम 7:45 बजे चलेगी। ट्रेन में 14 बोगियां हैं, इनमें से थर्ड एसी की एक बोगी, स्लीपर की आठ बोगी, जनरल की तीन और एसएलआर के दो कोच हैं। यह ट्रेन मऊ से जखनिया, औड़िहार, जौनपुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: काशी के घाटों का दर्शन कराएगा क्रूज ‘अलकनंदा’
इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सवा चार साल के अंतर्गत ए श्रेणी के मऊ जंक्शन पर कई यात्री सुविधाओं में इजाफा किया गयाय है। यहां स्वचालित सीढ़ी, कोच इंडिकेटर सहित वातानुकूलित वेटिंग रूम, रिफ्रेशमेंट रूम, एटीएम, फूड प्लाजा जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
अन्य ट्रेनें भी मऊ से लखनऊ आती हैं:
नई ट्रेन के अलावा पहले से कृषक (15007/15008), उत्सर्ग (18191/18192) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें मऊ से लखनऊ आती है। ये दोनों ट्रेनें शाम को ही मऊ से गुजरती हैं। कृषक एक्सप्रेस मऊ से देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोड़ा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ आती है, जबकि उत्सर्ग एक्सप्रेस मऊ से आजमगढ़, अयोध्या, फैजाबाद, बाराबंकी होते हुए लखनऊ आती है।