Buddhadarshan News, New Delhi
आम जनता के लिए ऐतिहासिक मुगल गार्डन मंगलवार, 6 फरवरी से खुल जाएगा। अगले महीने 9 मार्च तक आम जनता मुगल गार्डन का दीदार कर सकती है। प्रत्येक सप्ताह मंडे और 2 मार्च (होली) को छोड़कर प्रत्येक दिन पब्लिक मुगल गार्डन घूम सकती है। मुगल गार्डन सुबह साढ़े नौ बजे से सायं 4 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। गार्डन में प्रेसिडेंट्स एस्टेट के गेट नंबर 35 से प्रवेश और निकासी की अनुमति दी जाएगी।