Buddhadarshan News, New Delhi
सरकारी एजेंसियां सार्वजनिक शौचालयों की देखरेख और रखरखाव में किसी तरह की कोताही नहीं बरत सकती हैं। देश के किसी भी शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालय की निगरानी और समीक्षा के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन – शहरी (एसबीएम-यू) के तहत गूगल के साथ साझेदारी की है। यह अभियान लोगों को अपने-अपने शहरों में गूगल मैप, सर्च और द असिस्टेंट पर सार्वजनिक शौचालयों का पता लगाने के लिए दी जाने वाली सुविधा का एक हिस्सा है। इन पर आप अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। भारत में 500 से अधिक शहरों में गूगल मैप्स पर ‘एसबीएम टॉयलेट’ नाम से 30 हजार से अधिक शौचालय देखे जा रहे हैं।
पापा डॉ.सोनेलाल पटेल की प्रतिमा स्थापना के लिए अनुप्रिया पटेल ने किया भूमि पूजन
खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) का दर्जा पाने के लिए भारत के शहरों में सार्वजनिक शौचालय सुविधा के जरिए स्वच्छता हासिल करना एसबीएम-यूय के उद्देश्यों में से एक है। फिलहाल देश के 3400 शहरों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।
ईश्वर के शहर ‘इलाहाबाद’ को अब ‘प्रयागराज’ कहिए
अब केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सार्वजनिक शौचालयों के उचित रखरखाव और इनके नियमित इस्तेमाल के जरिए ओडीएफ को बरकरार रखा जा सके।
ऐसे होगी निगरानी:
देशभर में सार्वजनिक शौचालयों की निगरानी के लिए स्थानीय गाइड को शामिल किया जाएगा और गूगल स्थानीय गाइड के सोशल चैनल पर समीक्षा के लिए #LooReview का इस्तेमाल किया जाएगा। स्थानीय गाइड वे लोग हैं जो गूगल मैप पर समीक्षा, तस्वीरें और जानकारी साझा करते हैं। कोई भी व्यक्ति स्थानीय गाइड ग्रुप में शामिल हो सकता है और गूगल मैप्स पर फिडबैक दे सकता है।
Varanasi, The oldest city of the world
ऐसे सर्च करें टॉयलेट:
सार्वजनिक शौचालय का पता लगाने और उसकी समीक्षा के लिए गूगल मैप पर ‘पब्लिक टॉयलेट नियर मी’ से सर्च किया जा सकता है।
Lord Buddha gave the first sermon in Sarnath.
स्थानीय गाइड ग्रुप में ऐसे ऑनलाइन शामिल हों:
फेसबुक: Google Local Guides
ट्विटर: @googlelocalguides
यू-ट्यूब: Google Local Guides
यहां से ले सकते हैं जानकारी:
फेसबुक पेज: Swachh Bharat Mission – Urban
पे ट्विटर हैंडल: @SwachhBharatGov
यू-ट्यूब चैनल: Swachh Bharat – Urban