How to reach Statue of Unity, Kevadia
Buddhadarshan News, Kevadia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखंड भारत के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल Sardar Patel की जयंती के अवसर पर साबरमती तट पर सी-प्लेन का उद्घाटन किया। यह सर्विस पर्यटकों को अहमदाबाद Ahmedabad से केवड़िया Kevadia के बीच मिलेगी। सरदार पटेल की स्मृति में निर्मित केवड़िया स्थित “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी Statue of Unity” आज दुनिया के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों की सूची में शामिल हो गया है। भारत सहित दुनियाभर से पर्यटक यहां रोजाना आ रहे हैं।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष व विश्व गुजराती समाज के स्थायी सदस्य एमए पटेल MA Patel कहते हैं, “आप केवड़िया स्थित “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी Statue of Unity” स्थल पर बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं। यह पर्यटन स्थल केवड़िया कस्बा से 3.5 किमी दूर है। बड़ोदरा महानगर से 90 किमी, सूरत से 150 किमी और अहमदाबाद से 200 किमी दूर है।”
कैसे पहुंचे केवड़िया:
नियरेस्ट बस स्टॉप: केवड़िया
नियरेस्ट रेलवे स्टेशन: वड़ोदरा
नियरेस्ट एयरपोर्ट: वड़ोदरा
इनके अलावा आप सूरत और अहमदाबाद से भी आसानी से “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” स्थल तक पहुंच सकते हैं। इन शहरों में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सुविधा अच्छी है और महज 2 से 4 घंटे के अंदर आसानी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंच सकते हैं।
Pls read it: किसानों के दान किए लोहे से बनी “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी”
देश के किसी भी हिस्सा से आप ट्रेन के जरिए वड़ोदरा तक पहुंच सकते हैं। वड़ोदरा से आपको बस अथवा टैक्सी के जरिए केवड़िया जाना पड़ेगा। इसके अलावा केवड़िया से 91 किमी की दूरी पर भरुच रेलवे स्टेशन है। आप देश के अन्य हिस्से से ट्रेन के जरिए भरुच आ सकते हैं और यहां से बस अथवा टैक्सी के जरिए केवड़िया पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे केवड़िया:
देश के अन्य सभी महत्वपूर्ण एयरपोर्ट से वड़ोदरा एयरपोर्ट वेल कनेक्ट है। यहां से आप बस अथवा टैक्सी के जरिए सड़क मार्ग से केवड़िया पहुंच सकते हैं।
Pls read it: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने रचा कीर्तिमान, एससीओ के 8 वंडर्स में शामिल
रहने के लिए टेंट सिटी का निर्माण:
केवड़िया में ठहरने के लिए गुजरात सरकार ने दो टेंट सिटी का निर्माण कराया है। इसमें से एक में 50 और दूसरे में 200 टेंट हैं, जहां पर्यटकों के ठहरने की सुविधा है। इसके अलावा स्टैच्यू से 3 किमी की दूरी पर 52 कमरों वाला 3 स्टार होटल का भी निर्माण किया गया है।
Pls read it: कैसे पहुंचे उमिया माता मंदिर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट