How to reach Samajik Parivartan Pratik Sthal, Lucknow
Buddhadarshan News, Lucknow
‘नवाबों का शहर’ के तौर पर लखनऊ जाना जाता है,
लेकिन अब इसकी ख्याति ‘सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल’ के तौर पर भी बढ़ती जा रही है।
लखनऊ में गोमती नदी के किनारे ‘सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल’ है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस ऐतिहासिक स्थल का निर्माण समाज के निचले तबके के संतों की याद में करवाया है।
देश के प्रत्येक हिस्से से ट्रेन लखनऊ आती हैं।
लखनऊ का प्रमुख रेलवे स्टेशन चारबाग है।
चारबाग से आप टैक्सी अथवा ऑटो से कुछ मिनट में प्रतीक स्थल पर पहुंच सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बसें लखनऊ आती हैं। यहां का प्रमुख बस अड्डा आलमबाग है। आलमबाग से आप टैक्सी अथवा ऑटो के जरिए प्रतीक स्थल पहुंच सकते हैं।
देश के प्रत्येक प्रमुख शहरों से लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट सर्विस है। एयरपोर्ट से आप टैक्सी के जरिए परिवर्तन स्थल आसानी से पहुंच सकते हैं।