Buddhadarshan News, Shravasti
उत्तर प्रदेश में नेपाल की तराई में स्थित श्रावस्ती Shravasti भगवान बुद्ध Buddha की पवित्र स्थली रही है।
भगवान बुद्ध ने श्रावस्ती में कुख्यात डाकू अंगुलिमाल Daku Angulimal का हृदय परिवर्तन किया था।
देशी व विदेशी पर्यटक श्रावस्ती आगमन पर अंगुलिमाल की गुफा भी देखने जाते हैं।
श्रावस्ती कस्बे में लगभग 500 मीटर की दूरी पर अंगुलिमाल का गुफा है।
आप बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट से आसानी से श्रावस्ती स्थित अंगुलिमाल का गुफा Angulimal Gufa देखने जा सकते हैं।
बहराइच निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजीव सिंह राठौर कहते हैं कि श्रावस्ती स्थित अंगुलिमाल की गुफा का दर्शन करने आसानी से आ सकते हैं।
बस से कैसे पहुंचे श्रावस्ती:
आप लखनऊ Lucknow अथवा गोरखपुर Gorakhpur या अयोध्या Ayodhya से आसानी से सरकारी अथवा निजी बस के जरिए श्रावस्ती पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से कैसे पहुंचे श्रावस्ती:
देश के किसी भी हिस्से से आप गोंडा, बलरामपुर अथवा बहराइच तक ट्रेन से आ सकते हैं।
इसके बाद आप बस अथवा टैक्सी से श्रावस्ती आसानी से पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे श्रावस्ती:
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता नंद किशोर पटेल कहते हैं कि देश के किसी भी हिस्से से आप फ्लाइट के जरिए लखनऊ अथवा गोरखपुर तक आ सकते हैं।
इसके बाद आपको बस, टैक्सी से श्रावस्ती तक आ सकते हैं।
हालांकि कुछ महीने में श्रावस्ती से भी फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी।