Buddhadarshan News, New Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र एवं दुनिया की सबसे प्रचानी नगरी वाराणसी में देश का पहला इंटरमॉडल स्टेशन (IMS) बनेगा। जहां यात्री ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, बस अथवा पानी के जहाज से भी यात्रा कर सकते हैं। पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर वाराणसी के काशी और नागपुर को चुना गया है।
चूंकि नागपुर में केवल ट्रेन, मेट्रो और बस से ही यात्रा की सुविधा मिलेगी, जबकि काशी में ट्रेन, मेट्रो और बस के अलावा गंगा नदी में पानी के जहाज से भी आप यात्रा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे जाएं वाराणसी
काशी में निर्मित होने वाले इंटर मॉडल स्टेशन (IMS) में ट्रेनों के लिए 5 प्लेटफॉर्म और बसों के लिए 100 प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। इससे डेढ़ लाख यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
आनंद विहार मॉडल:
फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में पूरब की तरफ जाने वाली ट्रेनों के लिए निर्मित आनंद विहार टर्मिनल में ऐसी सुविधा है। आनंद विहार टर्मिनल में रेलवे स्टेशन के अलावा मेट्रो स्टेशन और स्वामी विवेकानंद अंतरराज्यीय बस अड्डा भी है।
KeyWords: Varanasi , Kashi, IMS, Buddhadarshan , Buddha, Train, Bud, Metro, Ship , Nitin Gadkari, Loksabha costituency of Narendra Modi, Sarnath