Despite Corona, the first choice of tourists is the Taj Mahal.
Buddhadarshan News, New Delhi
कोरोना Covid जैसी वैश्विक त्रासदी के बावजूद पर्यटकों Tourist की पहली पसंद है ताजमहल Taj Mahal। वर्ष 2021-22 में देश में सबसे ज्यादा स्वदेशी पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया। स्वदेशी पर्यटकों के मामले में ताजमहल नंबर एक पर और विदेशी पर्यटकों के मामले में मल्लापुरम पहले और ताजमहल दूसरे नंबर पर रहा।
पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ताजमहल को देखने 32.9 लाख घरेलू पर्यटक पहुंचे, जबकि 38 हजार विदेशी पर्यटक आए। जबकि मल्लपुरम को 1.4 लाख विदेशी पर्यटकों ने देखा। स्वदेशी पर्यटकों के मामले में दिल्ली का लाल किला दूसरे और कुतुब मीनार तीसरे नंबर पर रहा। केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में ताजमहल सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्मारक है।
कोरोना से पहले 70 लाख देशी पर्यटकों ने देखा ताजमहल:
कोरोना महामारी से पहले 70 लाख से ज्यादा देशी पर्यटक एवं आठ लाख विदेशी पर्यटकों ने ताजमहल Taj Mahal देखा। हालांकि कोविड महामारी से जुड़े प्रतिबंधों की वजह से भारत में विदेशी पर्यटकों में तेजी से गिरावट देखी गई। वर्ष 2020 में 27.4 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए, लेकिन 2021 में इनकी संख्या घटकर 15.2 लाख हो गई।
वीकेंड पर बढ़ जाती है भीड़:
वैसे तो ताजमहल को देखने रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन वीकेंड पर ताजमहल देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या 30 हजार तक पहुंच जाती है।