बलिराम सिंह, नई दिल्ली
मोदी सरकार ने 500 के पुराने नोट को बदलने की डेडलाइन में एक बार फिर बदलाव किया है। अब आप अपने 500 के पुराने नोटों को 15 दिसंबर तक बदल सकते हैं। हालांकि यह छूट 1000 के नोटों पर 24 नवंबर की रात्रि को समाप्त हो जाएगी।
केंद्र सरकार ने 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल करने की डेडलाइन 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अर्थात 500 का पुराना नोट आप अब 21 दिन और चला सकेंगे। लेकिन 1000 का नोट अब केवल बैंक अकाउंट में ही जमा हो सकेगा। इसके अलावा सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। सरकार के मुताबिक, बैंकों में पुराने बड़े नोटों को बदलने का काम कल से नहीं हो सकेगा। हालांकि, 30 दिसंबर तक आप इन्हें जमा करा सकेंगे। बता दें कि पहले 24 नवंबर की आधी रात तक ही 500 और 1000 के नोटों को बदलने की डेडलाइन तय की गई थी।
-2 दिसंबर तक हाईवे टोल फ्री रहेंगे, बता दें कि इस एलान से पहले सरकार ने देशभर के हाईवे 24 नवंबर की रात तक टोल फ्री थें।
-2 दिसंबर के बाद 15 दिसंबर तक टोल नाकों पर 500 रुपए का पुराना नोट चलाया जा सकेगा।
विदेशी पर्यटकों को राहत-
फॉरेन टूरिस्ट्स को ये फैसिलिटी दी गई है कि एक हफ्ते में 5 हजार तक की करंसी एक्सचेंज करा सकेंगे। इसका डिटेल उनके पासपोर्ट पर भी होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात्रि को 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन पर रोक Demonetization लगा दी, जिसके बाद पूरे देश में बैंकों और एटीएम के बाहर लाेगों की लंबी कतार लगी हुई है।