Certificate course in Pali language
Buddhadarshan News, Lucknow
यदि आप बौद्ध दर्शन, प्राचीन भारतीय इतिहास और सम्राट अशोक के शिलालेखों में रूचि रखते हैं और उन्हें समझना चाहते हैं तो आपके लिए पाली भाषा Pali language काफी लाभदायक साबित हो सकती है।
लखनऊ स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान Buddhism research institue पाली भाषा में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित कर रहा है।
यह कोर्स नि:शुल्क है।
फिलहाल इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है।
इस कोर्स के लिए मात्र 12वीं पास होना चाहिए।
संस्थान के निदेशक राकेश सिंह कहते हैं,
“संस्थान में पाली भाषा का 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित हो रही है। फिलहाल एडमिशन प्रक्रिया जारी है।“
अधिकारी जानकारी के लिए आप संस्थान में 9696564666 पर संपर्क कर सकते हैं।
Pls read www.buddhadarshan.com How to reach Lumbini लुम्बिनी कैसे पहुंचे