बलिराम सिंह, नई दिल्ली
आस्ट्रेलिया सरकार ने तीन धरोहरों (बैठे हुए बुद्ध, देवी प्रत्यांगिरा और बुद्ध के भक्तों की मुद्रा दर्शायी गई) को भारत सरकार को वापस सौंपा है। ये कलाकृतियां भारत से चुराई गईं और तस्करी के जरिए भारत से बाहर भेजी गईं और अनजाने में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गईं। आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित एक समारोह के दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.महेश शर्मा को सौंपी गईं। सीनेटर मिच फीफिल्ड ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल गैलरी द्वारा हासिल की गई तीन प्राचीन कलाकृतियां औपचारिक रूप से सौंपी। ये कलाकृतियां कुषाण काल की हैं।
बता दें कि इससे पहले सितंबर 2014 में ऑस्ट्रेलया के प्रधानमंत्री ने अपनी भारत यात्रा के दौरान ’शिव की नृत्य मुद्रा’ की प्रतिमा लौटाई थी। केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा ने इन प्राचीन कलाकृतियों को लौटाने पर आॅस्ट्रेलया की सरकार और प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और मंत्री मिच फीफिल्ड का अाभार व्यक्त किया।