Buddhadarshan News, New Delhi तंबाकू उत्पादों पर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘पिक्टोरियल वार्निंग’ का सकारात्मक असर देखने को मिला है. ‘पिक्टोरियल वार्निंग’ के जरिए सरकार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल anupriya patel ने मंगलवार को राज्य सभा में यह जानकारी दी. Achieving Objective of Pictorial Health Warning
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तंबाकू उत्पादों के खिलाफ पिक्चर के साथ बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य संबंधित चेतावनी जारी करने का सकारात्मक असर देखने को मिला है और लोग तंबाकू को छोड़ने के लिए प्रेरित हुए हैं. ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (GATS-2) इंडिया 2016-17 के अनुसार सिगरेट पीने वाले 61.9%, बीड़ी पीने वाले 53.8% और स्मोकलेस तंबाकू उत्पाद सेवन करने वाले 46.2% लोगों ने पिक्टोरियल वार्निंग की वजह से तंबाकू उत्पाद छोड़ने के बारे में सोचा, जबकि GATS-1 इंडिया 2009-10 के अनुसार सिगरेट पीने वाले 38%, बीड़ी पीने वाले 29.3% और स्मोकलेस तंबाकू का सेवन करने वाले 33.8% लोगों ने छोड़ने के बारे में सोचा. http://www.buddhadarshan.com/telemedicine-service-start-in-poorvanchal-bhu-kabirchaura-health-centre/ बता दें कि लोगों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर ‘पिक्टोरियल वार्निंग’ पिछले कई वर्षों से शुरू की है