Buddhadarshan News, Patna
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के रोहतास जिले के सासाराम स्थित श्री पायलट बाबा आश्रम में लगी महात्मा बुद्ध की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया । इसके बाद मुख्यमंत्री ने बोधिसत्व द्वार से मंदिर में प्रवेश कर पूर्जा अर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन किया।
इस मौके पर पायलट बाबा ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह स्वरूप भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की।
ऐसे जाएं सासाराम:
वाराणसी से बोध गया जाते समय रास्ते में सासाराम स्थित है। आप ट्रेन और बस दोनों माध्यमों से वाराणसी और पटना से सासाराम जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भगवान बुद्ध के संदेश ने विभिन्न देशों को एक सूत्र में पिरोया है: डॉ. शर्मा
सासाराम शहर में हिन्दुस्तान के शासक शेरशाह सूरी का मकबरा भी स्थित है। शेरशाह सूरी का सासाराम पैतृक स्थल रहा।
वाराणसी से सासाराम की दूरी- 125 किमी
पटना से सासाराम की दूरी-148 किमी
KeyWords: Sasaram , Buddha, 80 feet statue, Nitish kumar, CM, Varanasi, Bihar, Patna, Shershah Suri, tomb