बलिराम सिंह, नई दिल्ली
पर्यटन मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर 2016 से 23 सितंबर 2016 तक नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अतुल्य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्मेलन (आईआईटीएस) का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीएफसीआई) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है। आईआईटीआईएस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को भारतीय राज्यों और निजी क्षेत्र के परियोजना मालिकों से मुलाकात का एक मंच प्रदान करेगा। शिखर सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण निवेश करने योग्य संपत्तियों के संबंधों में राज्यों की प्रस्तुतियां, भारत में निवेश क्यों करे, पर्यटन क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, पर्टटन के मूलभूत, डिजिटल इंडिया, स्वदेश दर्शन में निवेश जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
सम्मेलन के आकर्षण-
-27 से अधिक भारतीय राज्यों की भागीदारी
– देशभर और पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों से निवेश करने योग्य लगभग 600 परियोजनाओं का प्रदर्शन
-70 कंपनियों से 140 निवेशकों की भागीदारी।
– प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ दो दिन तक 21 संगोष्ठि का आयोजन।
– पूर्व निर्धारित ऑनलाइन बी2बी- बी2जी बैठकों का आयोजन।
-शिखर सम्मेलन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए वेबसाइट