बलिराम सिंह, नई दिल्ली
पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने ई-वीजा पर भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को प्री-लोडेड सिम कार्ड उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन मंत्रालय की पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि इस विशिष्ट पहल से भारत में अपने आगमन के तुरंत बाद विदेशी पर्यटकों को अपने प्रियजनों के साथ बातचीत करने में सहायता मिलेगी। इससे पहले पर्यटन मंत्रालय ने 12 भारतीय भाषाओं में चौबीसों घंटे उपलब्ध होने वाली पर्यटक हेल्पलाइन 1800111363 की भी शुरूआत की थी, ताकि विदेशी पर्यटकों को उनकी अपनी भाषा में आवश्यक जानकारी मिल सके। डॉ. शर्मा ने इस सिम वाली पहली किट यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के एक प्रतिनिधि को सौंपी।
Dr. Mahesh Sharma,Minister of State (Independent Charge) for Tourism and Culture, launched the initiative of the Ministry of Tourism, Government of India for providing pre-loaded Sim Card to foreign tourists arriving in India on e-Visa here. Addressing on the occasion, he said that this unique initiative will facilitate the foreign tourists in communicating with their acquaintances immediately after their arrival in India. Earlier, the Ministry of Tourism had also launched a 24 x 7 Tourist Helpline 1800111363 in Twelve foreign languages so that the foreign tourists can get the required information in their own language.
इस पहल की शुरुआत भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सहयोग से की गई है जिसमें बीएसएनएल ई-वीजा पर भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को प्री-लोडेड सिम कार्ड बांटेगा। यह सुविधा शुरुआत में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (टी-३ टर्मिनल) नई दिल्ली पर उपलब्ध होगी। इसे बाद में ई-वीजा सुविधा उपलब्ध होने वाले बकाया 15 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी लागू कर दिया जायेगा।