Buddhadarshan News , New Delhi
यदि आप भीम ऐप के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रेलवे टिकट लेते हैं तो आपको मुफ्त यात्रा का मौका मिल सकता है। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए लक्की ड्रॉ योजना शुरू की है। फिलहाल आईआरसीटीसी ने 1 अक्टूबर से इस योजना को शुरू कर दी है और यह योजना अगले छह महीने तक जारी रहेगी।
नियम के तहत यात्री को www.irctc.co.in की वेबसाइट से भीम ऐप या यूपीआई ऐप के जरिए टिकट लेना होगा। ड्रॉ के जरिए सफल विजेता को उसी खाते में धनराशि वापस दी जाएगी, जिस खाते से उसने टिकट बुक कराया था। लक्की ड्रॉ का सत्यापन उसके मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड और ईमेल आदि से करने के बाद विजेताओं का नाम वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।